कवरेज इंडिया संवाददाता
आजमगढ़। आजकल सोशल मीडिया पर एक से बढ़ कर एक अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहें हैं। जिसमें कुछ हट कर देखा जा सकता हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें समाजवादी पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष का दोस्तों के साथ बाथ टब में नहाते समय का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि इस वायरल वीडियो में ऐसा क्या है कि जो चर्चा का विषय बना हुआ है पहले ये समझ लीजिए ये वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले का है जहाँ से निवर्तमान समाजवादी पार्टी से नगरपालिका अध्यक्ष सरफराज आलम उर्फ मंसूर का है जो अपने दोस्तों के साथ पार्टी के दौरान बाथ टब में नहाते दिख रहे हैं व अपने साथी को नग्न कर मज़ाक उड़ाते मस्ती करते नज़र आ रहे हैं. पार्टी में मौजूद साथी ने इस पूरे घटना की वीडियो बना ली और वायरल कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने पालिका अध्यक्ष की निंदा की है. आपको बता दें कि अभी नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव बीते महज 2 महीने हुए होंगे अब लोगों में चर्चा है कि पालिका चुनाव के पहले नगर का ईमानदारी से विकास का पाठ पढ़ाने वाले अध्यक्ष का ऐसा रूप समाज के लिये निंदनीय है.