कवरेज इंडिया संवाददाता। प्रयागराज
प्रयागराज शंकरगढ़ थाना अंतर्गत नारीबारी चौकी क्षेत्र के कोहड़िया गांव के धोबिया तालाब में डूबने से अमन 28 वर्ष निवासी कोहडिया की मौत हो गई। जानकारी मिल रही है कि वह मछली मारने तालाब पर गया हुआ था, घटना आज 3 बजे दिन की है। मौके पर नारीबारी पुलिस मौजूद है शव के पंचनामे की क्रिया चल रही है।