अरविन्द तिवारी। कवरेज इंडिया संवाददाता पट्टी
पट्टी। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह के नाती तथा पट्टी ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार सिंह पप्पू सिंह के सुपुत्र यश प्रताप सिंह बिट्टू भैया का आकस्मिक निधन हो गया है। जो की एक कुशल समाजसेवी और उद्योगपति थे। उनकी मौत की सूचना पर पट्टी विधानसभा में शोक के लहर दौड़ पड़ी है।
मौत की खबर सुनते ही पट्टी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में किसी को विश्वास नहीं हो रहा है यह घटना सुनकर। हर जगह पर यही चर्चा की घटना क्या सही है बहुत ही दुखद घटना।