अरविन्द तिवारी। कवरेज इंडिया संवाददाता पट्टी
मामला है शारदा सहायक खंड 36 रजबहा की माइनर नेवाbदा की किसानों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी कि नेवादा माइनर में टेल तक पानी अब तक नहीं पहुंचा है जिससे लगभग सैकड़ों बीघे मे अब तक किसानो की धान की रोपाई नहीं हो पाई है किसान की शिकायत पर जांच के लिए शारदा सहायक खंड 36 के अधिकारी एसडीओ जेई सहित टीम ने माइनर की जांच करके तत्काल प्रभाव से नहर में जेसीबी लगाकर नहर की साफ सफाई का कार्य शुरू किया जिससे किसानों में खुशी है और सरकार और अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी नहर विभाग से सहयोग की कामना की है।।।