अरविन्द तिवारी। कवरेज इंडिया संवाददाता पट्टी
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आज बुधवार दोपहर 2 बजे देश के वीर सपूतों को वंदन करते हुए पुरानी पट्टी वार्ड नंबर 2 में स्थित पार्क में शिलापट्ट का लोकापर्ण पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पांडे व नगर अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने किया जिसमे नगर के सभी सभासद उपस्थित रहें।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभक्तों को याद करके उनकी स्मृतियों को सजाने और उनके व्यक्तित्व को ग्रहण करने और युवाओं को उनकी देशभक्ति और बलिदान के बारे में हर वर्ग या हर समुदाय को अपने राष्ट्र के लिए कृत संकल्पित करने के लिए पूरे देश में मेरी माटी मेरा देश का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जिला ब्लाक तहसील जनप्रतिनिधियों या प्रबुद्ध वर्ग के लोगों द्वारा पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है हमारे देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित या अभियान 9 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरे देश में मनाया जाएगा।