}(document, "script")); मदद फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यालय पर फहराया गया तिरंगा

मदद फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यालय पर फहराया गया तिरंगा


कवरेज इंडिया संवाददाता। प्रयागराज

प्रयागराज (Madad Foundation)। स्वतंत्रता दिवस पर प्रयागराज के झूँसी स्थित सामाजिक संस्था मदद फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यालय पर तिरंगा फहराया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मदद फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम संस्थापक मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari), विशिष्ठ अतिथि संदीप (Sandeep Trivedi) त्रिवेदी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) शामिल हुए, दोनों अतिथियों ने सर्वप्रथम झंडारोहण किया तत्पश्चात मां भारती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया। मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) ने अपने संबोधन में देश के प्रति नैतिक दायित्वों की शिक्षा दी, साथ ही कर्तव्य और फर्ज का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) संस्था का लक्ष्य है कि वह समाज के प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचे और यथासंभव उनकी मदद करें। 

मदद फाउंडेशन (Madad Foundation) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप त्रिवेदी (Sandeep Trivedi) ने अपने संबोधन से कार्यालय में उपस्थित टीम को न सिर्फ अनुशासन का पाठ पढ़ाया, बल्कि आजादी के महानायकों को नमन कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजली भी दी। इससे पहले राष्ट्रगान और भारत माता का जयकारे के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मदद फाउंडेशन की राष्ट्रीय महासचिव अमृता तिवारी (Amrita Tiwari) ने भी लोगों को संबोधित किया। गौरतलब है कि मदद फाउंडेशन समाज के गरीब और जरूरतमंद तबके के लिए कार्य करता है, इस संस्था द्वारा ठंड में स्वेटर, कंबल, जैकेट, जूते, चप्पल इत्यादि और गर्मी के मौसम में खाना और पानी का वितरण किया जाता है। उपरोक्त कार्यक्रम में मदद फाउंडेशन के दर्जनों कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने