}(document, "script")); गुरुदेव वशिष्ठ महराज के सानिध्य में 10 सितंबर से शिवमहापुराण कथा एवं काली महायज्ञ शुरू

गुरुदेव वशिष्ठ महराज के सानिध्य में 10 सितंबर से शिवमहापुराण कथा एवं काली महायज्ञ शुरू


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो भदोही 

10 सितंबर 2023 से गोपीगंज भदोही उत्तरप्रदेश में श्री राम मौर्या आइडियल कार्पेट के द्वारा आयोजित कार्यक्रम संगीतमय श्री शिवमहापुराण कथा एवम महाकाली यज्ञ का आयोजन ,अंतराष्ट्रीय कथाकार एवम सनातन धर्मगुरु पूज्य श्री रतन वशिष्ठ जी महराज के सानिध्य में होने जा रहा है। यह एक अद्वितीय अद्भुत एवम महापुण्यशाली महायज्ञ है,इसके दर्शन व श्रवण मात्र से अनंत पुण्य फलो की प्राप्ति होती है।इस कथा के श्रवण से शारीरिक पीड़ा व्याधि,निर्धनता,दरिद्रता,एवम महापापो का नाश हो जाता है,यदि आपके अंदर श्रद्धा व भक्ति है,तन मन धन से संयुक्त हो इस कथा का पान आप या आपके परिजन सुन लिए तो यह निश्चित रूप से शिवलोक की प्राप्ति कराता है। इस कथा का समय सायं 4से 7 बजे तक है। यदि आप भी समीप हैं तो आप भी इस कथा का श्रवण लाभ ले सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने