कमलेश तिवारी। संवाददाता, कवरेज इंडिया प्रयागराज
लगातार हो रही चोरियों का एक भी खुलासा नहीं किए जानें से चोरों का हौसला बढ़ता जा रहा है । क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली पर लगाया जा रहा प्रश्नचिन्ह
Prayagraj: घूरपुर।बुधवार की आधी रात चोरों ने घूरपुर थाना के चौकठा गांव निवासी मानिक चंद्र सिंह के घर के दरवाजे के बगल नकब कर अंदर से बंद दरवाजे की कुंडी खोलकर अंदर घुसे चोर दो बड़े बड़े बाक्स की कुंडी तोड़ दोनो बॉक्स में रखे सामान को खंगाल बाक्स में रखे 25हजार रुपए नगदी और पत्नी व बहु के रखे सोने चांदी के 5लाख़ कीमत के आभूषण चोर उठा ले गए। रात डेढ़ बजे गृह स्वामी मानिक चंद्र सिंह का बेटा ऋषभ सिंह लघु शंका के लिए उठा और दरवाजा खोलने लगा तो दरवाजा को चोरी ने बाहर से बंद कर रखा था। तो उसने परिजनो को बोला तो बाहर सो रहे परिजन जागे और बाहर से बंद कुंडी को खोला तो बाहर निकल देखा कि एक कमरे का दरवाजा खुला देखा तो अंदर घुस नजारा देखा तो दंग रह गया दोनो बॉक्स के सामान जमीन में बिखरे थे। बाक्स में रखे एक नली लाइसेंस बंदूक को भी निकाल जमीन में रखी हुई थी भला ये था कि चोर बंदूक नही ले गई।
सूचना पर रात को ही आ रही पुलिस ने गांव के पास से ही एक बाईक पर सवार तीन संदिग्ध को रोक पकड़ लिया। तो तीनों युवकों ने पूछताछ में अलग अलग बयान दिया। जिस पर पुलिस ने तीनों को थाने उठा ले गई। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पकड़े गए संदिग्ध को रात दस बजे घटना स्थल से दो सौ मीटर दूर हवाई पट्टी मार्ग पर खड़े हुए देखा गया था। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। उसी के पास मौजी लाल सिंह के घर भी ताला चोरों ने तोड़ अंदर घुसे लेकिन वहां सिर्फ़ राशन गल्ला देख वापस हो गए। जांच पड़ताल करने पहुंचे उप निरीक्षक भईया राम न बताया कि पकड़े गए संदिग्ध के पास से कोई सामान बरामद नही हुआ है। पूछताछ जारी है। चोरी का खुलासा जल्द ही हो जायेगा। गांव के भी ऐसे कार्य करने वालो से पूछताछ की जायेगी। बता दें कि बीते तीन महीने के अंदर क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक हुए चोरियों की एक भी खुलासा पुलिस द्वारा नही किए जानें से चोरों का हौसला बढ़ता जा रहा है।