}(document, "script")); Prayagraj। झूसी के रमदेई इंटर कॉलेज के पास पड़ा मिला युवक का शव, हड़कंप

Prayagraj। झूसी के रमदेई इंटर कॉलेज के पास पड़ा मिला युवक का शव, हड़कंप


कमलेश तिवारी। संवाददाता कवरेज इंडिया प्रयागराज 

Prayagraj: प्रयागराज के झूसी थाना अंतर्गत रमदेई इंटर कॉलेज के पास एक युवक का शव मिला ।शव देखते ही ग्रामीणों में हड़कंम्प मच गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों को दी तो, वह लोग मौके पर पहुंचे ,और बताया कि यह तो घर में सोया था यहां कैसे पड़ा है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने नमूना ले जांच को भेजा, तो वहीं स्थानीय झूसी पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार नीबी गांव निवासी अनुराग प्रजापति 18 वर्ष पुत्र लाल जी प्रजापत जो बुधवार रात घर पर सोया था उसका शव आज सुबह रमदेई इंटर कॉलेज के समीप स्थित ट्रांसफार्मर के पास पड़ा मिला।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने