}(document, "script")); केबीसी के मंच पर पहुंचे वशिष्ठ गुरुजी, अमिताभ बच्चन ने दी जन्मोत्सव की बधाई, लिया आशीर्वाद

केबीसी के मंच पर पहुंचे वशिष्ठ गुरुजी, अमिताभ बच्चन ने दी जन्मोत्सव की बधाई, लिया आशीर्वाद


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो मुंबई 

दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बिग शो कौन बनेगा करोड़पति में 27 सितंबर को वी आई पी गेस्ट के रूप में काशी के प्रख्यात धर्म गुरु पूज्य श्री रतन वशिष्ठ जी उपस्थित रहे,जिस कार्यक्रम में 3 खिलाड़ी भागीदार हुए।बिग में ने शो में उपस्थित पूज्य महराज जी से आशीर्वाद लेकर ,उन्हें उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी।

महराज श्री इस समय मुंबई प्रवास पर हैं।महराज श्री शीघ्र ही महिमा सत्य नारायण देव की फ़िल्म का मार्गदर्शन करेंगे।जो पूर्णतः सनातनी  फ़िल्म है। डायरेक्टर राकेश आर मिस्र जी इस संदर्भ में महराज श्री से मिल चुके हैं।

महराज श्री के कथनानुसार अब चल चित्रों को भी सनातन राह पर लाना होगा।ताकि हमारे देश का संस्कार पुनः सनातनी हो सके।महराज श्री अधिकतम 3 दिन मुम्बई में और रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने