कमलेश तिवारी, संवाददाता कवरेज इंडिया प्रयागराज।
कोरांव क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल लेड़ियारी के छात्र, छात्राऐ कीचड़ से हो कर विद्यालय जातें हैं।जिससे आये दिन गंदे पानी मे गिरकर चोटहिल हो जाते हैं । लोगों ने कई बार तहसील दिवस व संबंधित विभाग को प्रार्थनापत्र दिया इसके बावजूद गिट्टी न डाले जाने से लोगों मे अक्रोष व्याप्त है ।
बताया जाता है कि, लेड़ियारी स्टेट राजमार्ग से डिनर बस्ती तक पूर्व सांसद डा, मुरली मनोहर जोशी ने पीडब्ल्यूडी से दो किलोमीटर दूर तक डामरीकरण कराया गया था, लेकिन दो दशक से कोई मरम्मतीकरण न किये जाने से सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई है।जिससे लोगों को फजीहत बनी हुई है ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अविनाश राय ने बताया कि, हमारे यहां 770 - कक्षा शिशु से अष्टम तक बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है । इस मार्ग पर छोटे बड़े वाहन भी चलते हैं । गड्ढ़े होने से गंदा पानी भरा रहता है । तेज वाहन गुजरने पर आने - जाने बच्चों के कपड़े भी खराब हो जाते हैं । दोनों तरफ भवन निर्माण होने से जल निकासी न हो पाने के। कारण समस्या बनी हुई है ।
इस संबंध मे कई बार तहसील दिवस व जनप्रतिनिधियों से लिखित प्रार्थनापत्र देने पर भी कोई असर नहीं हुआ। जिससे छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने मे काफी दिक्कत उठानी पड़ती है ।
ग्राम प्रधान लेड़ियारी रवि सिंह ने बताया कि एक माह पूर्व छह ट्राली गिट्टी गिरायी गई थी, लेकिन मुहल्ले के कुछ दवंग ने रात गिट्टी उठा ले गए । जबकि यह पीडब्ल्यूडी की सड़क है । इसके लिए कोई व्यवस्था नही है ।
लोगों का कहना है कि
सड़क पर मुहल्ले के लोग घरों का गंदा पानी गिराते हैं जिससे और समस्या है। आने-- जाने वाले छोटे- बड़े वाहनों से गड्ढे हो जाने से जल भर जाता है।