}(document, "script")); Prayagraj। शादी से इनकार करने पर भाई ने मारी बहन को गोली, मौत

Prayagraj। शादी से इनकार करने पर भाई ने मारी बहन को गोली, मौत


कमलेश तिवारी, संवाददाता, कवरेज इंडिया प्रयागराज 

Prayagraj (प्रयागराज) शहर के एयरपोर्ट इलाके के असरावल खुर्द गांव में शादी से इनकार करने पर एक भाई ने अपनी बहन को गोली मार दिया । जिसके चलते  बहन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के अनुसार असरावल खुर्द निवासी आशीष कुमार ने अपनी बहन शिवानी को शादी से इनकार करने और घर वालों से झगड़ा करने के दरमियान तमंचे से गोली मार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर असहा बरामद कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने