}(document, "script")); जो सनातन रावण, कंस, बाबर और औरंगजेब नहीं मिटा पाए वो इन तुच्छ सत्ता परजीवीयों से क्या मिटेगा, सीएम योगी का I.N.D.I.A. पर बड़ा हमला

जो सनातन रावण, कंस, बाबर और औरंगजेब नहीं मिटा पाए वो इन तुच्छ सत्ता परजीवीयों से क्या मिटेगा, सीएम योगी का I.N.D.I.A. पर बड़ा हमला


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ 

लखनऊ:  Sanatan Dharma Controversy : देश में सनातन धर्म पर विवादित बयान को लेकर खूब सियासत हो रही है. तमिलनाडु सीएम के बेटे मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बाद डीएमके के एक और नेता ए राजा ने सनातन पर विवादित टिप्पणी की है. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए DMK पर जमकर निशाना साधा है.  

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का समय जब पूरा देश सकारात्मक दिशा में बढ़ने का काम कर रहा तब कुछ लोगों को ये अच्छा नहीं लगता है. इन उपलब्धियों पर उनके द्वारा भारत, भारतीयता, यहां की सनातन परंपरा पर उंगली उठाने का कार्य किया जा रहा है. ये भूल गए कि जो सनातन नहीं मिटा था बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से वह सनातन इन तुच्छ सत्ता परजीवी जीवों से क्या मिट पाएगा? इनको स्वयं अपने कृत्यों पर लज्जित होना चाहिए.



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने