कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो
देहरादून :- खबर उत्तराखंड के सबसे भ्रष्ट विभाग मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से है जहा पर वर्तमान अधीक्षण अभियन्ता हरिचन्द सिंह राणा का विवादों से पुराना नाता रहा है और इस बार फिर वो विवादों में है दरअसल ये कोई पहला मामला नहीं है जब वो विवादों में आये हो बीते दिनों लंबे समय तक हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण में भी तैनात रह चुके हैं,अब उनको उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग के आवास पर अवैध कब्जा करने के नोटिस भेजा गया है बताते चले कि मध्य गंगा सिंचाई विभाग द्वारा उन्हें अवैध कब्जे को खाली करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं साथ ही 7.26 लाख रूपये की जुर्माना भी लगाया गया है,आपको बता दें कि पिछले करीब 10 साल से एच.सी.एस. राणा द्वारा सरकारी आवास का किराया नही जा रहा था एवं उस पर अवैध कब्जा जमाए हुए है। बड़ा सवाल और आश्चर्य है कि विकास प्राधिकरण एक ऐसा विभाग है जो दूसरो को आवास देने का कार्य करता है ओर उसके ही अधिकारियो द्वारा सरकारी आवासो पर अवैध कब्जा किया जा रहा है।
यह एक मामला नही है बल्कि विवादो का तो इनसे पुराना नाता रहा है अभी पिछले ही महीने सन्यास रोड कनखल में इनके बेटे का चार मंजिला होटल निर्माण जो अवैध रूप से बिना नक्शा पास करे किया जा रहा था उसको हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण के अधिकारियो ने सील किया था। सूत्रो से यह भी पता चला है कि जूर्स कन्ट्री जैसी बडी ग्रुप हाउसिंग योजना का फर्जी कम्पलीशन जारी करने के सम्बन्ध में विभाग की ओर से इनके खिलाफ जॉच चल रही है। अब देखने की बात रहेगी कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी की कार्यशैली पर शासन द्वारा क्या कार्रवाई की जायेगी ।अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि इस भ्रष्ट अधिकारी पर कार्यवाई कब होगी