कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया प्रयागराज।
प्रयागराज (Prayagraj) विकास खंड कोरांव के नीबी पवाऱी संपर्क मार्ग की हालत दयनीय होने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। पहले पक्की सड़क बनी हुई थीजो काफी दिनों से जगह जगह टूट कर उखड़ गयी है। बड़े बड़े गड्ढे हो गए है। बारीश जब होती है तों गड्ढों मे पानी भर जाता है, जिससे स्कूली छात्र छात्राये यह अंदाजा नहीं लगा पाते कि कहा कितना गड्ढा है। इसी चक्कर मे फिसल कर गिर जाते हैं ।सड़क खराब होने से वाहनों के पुर्जे भी खराब हो जा रहे हैं ।यदि कोई 112 नंबर की पुलिस या 102 ,108 एम्बुलेंस ,1947 पशु सहायता अग्निशमन 101 की जरूरत रहती है तों काफी वक़्त घटना स्थल पर पहुंचने मे लग जाता है चुकी सड़क अत्यधिक गड्ढा। इस संदर्भ मे पवारी गांव के नीबी लेडियारी के अम्बुज कुमार ने सीएम हेल्फलाइन 1076 पर सड़क की मरम्मतकरण कराने की शिकायत भी दर्ज कराये थे , लेकिन लोक निर्माण विभाग मनचाही आख्या प्रेषित कर शिकायत का निस्तारण कर दिया ।मौके का स्थलीय निरीक्षण नहीं किया गया। जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। जबकि सरकार का दावा है कि कही भी सड़क गड्ढा युक्त न रहे, लेकिन सारे दावा हवा हवाई है।