कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया
Prayagraj । खीरी थाना क्षेत्र के ग्राम देईबांध में रविवार दोपहर एक बजे बकरी चराने गई एक लड़की की उदित नारायण पब्लिक स्कूल के पास में बह रही पोखरी में पैर फिसल जाने से और डूब जाने से मौत हो गई । साथ में गई गांव की अन्य लड़कियों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन नहीं बचा पाई। । साथी लड़कियों ने घटना की सूचना परिजनो को दिया । आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर और शव को बाहर निकालकर बिना पुलिस को सूचना दिये ही दाह संस्कार कर दिया ।
बताया जाता है कि ग्राम देईबांध निवासी श्याम लाल आदिवासी की पुत्री कविता पूर्व माध्यमिक विद्यालय देईबांध में कक्षा छह की छात्रा थी ।