}(document, "script")); Prayagraj : शिक्षामित्रों ने भरी हुंकार, लखनऊ में करेंगे प्रदर्शन

Prayagraj : शिक्षामित्रों ने भरी हुंकार, लखनऊ में करेंगे प्रदर्शन


 कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया 

Prayagraj :  Coverage India विकास खण्ड जसरा के शिक्षामित्रों ने आगामी 9 अक्टूबर को लखनऊ में अधिकार दिलाओ रैली हेतु बीआरसी जसरा में बैठक कर रणनीति बनाई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे संरक्षक प्रभात चंद्र द्विवेदी ने कहा कि सभी को अपना खोया हुआ सम्मान पाने के लिए लखनऊ हेतु करो या मरो की तैयारी से चलें। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा कि शिक्षामित्रों का इतिहास ही संघर्ष करने का रहा है। नियमतिकरण एवम समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर आयोजित आंदोलन में सभी साथी अपनी सहभागिता करें। दशरथ लाल भारती ने बताया कि चुनावी वर्ष में सरकार को हमारी एकजुटता की ताकत का अहसास कराना होगा। बैठक में मुख्य रूप से उषा देवी, मेनका सिंह, अनामिका पाण्डेय, रीता शुक्ला, प्रमिला बिंद, शशि प्रभा, संतोष कुमारी, रंजीता कुमारी, रागिनी राय, परमीन बानो, लीलावती सिंह, गीता अग्रहरि, बीनू, कनीज फातिमा, आशा देवी, शोभनाथ कुशवाहा, देवेंद्र सिंह, भारत सिंह, अजय प्रताप, महेंद्र कौशिक, विजय प्रकाश, विजय यादव, राममूरत, बलवंत कुमार, राजेश कुमार, कमलाकर सिंह, कमल सिंह, रमाशंकर, पूरन  दर्जनों शिक्षामित्र उपस्थित रहे। सफल संचालन सुमन्त भार्गव ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने