}(document, "script")); Prayagraj : स्टेट राजमार्ग पर दुर्घटना का सबब बन रहे, बेसहारा गौवंश

Prayagraj : स्टेट राजमार्ग पर दुर्घटना का सबब बन रहे, बेसहारा गौवंश


कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया 

Prayagraj : Coverage India । खीरी क्षेत्र से होकर गुजरे स्टेट राजमार्ग पर बेसहारा गौवंश का कब्जा है । मुख्य मार्ग पर इनका झुंड पहुंचता है तो वाहन निकालने में परेशानी होती है । आये दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं । वहीं वाहन की टक्कर से बेजुबानों को जान भी गंवानी पड़ रही है ।

खीरी वाया कोरांव स्टेट राजमार्ग जबसे नारीबारी से लेकर कोरांव तक टू लेन हुआ है । तभी से लेड़ियारी इलाके के विभिन्न चौराहों  , व बाजारों में आये दिन बेसहारा गौवंश झुंड बनाकर सड़क पर कब्जा जमाए रहते हैं । कोरांव की तरफ जाने वाली करपिया से बिरहा मार्ग पर अक्सर नीलगाय और कुत्ते तथा जानवरों से लोग दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हैं । इस दो माह के अंदर कैथवल, बहरैचा, लेड़ियारी, करपिया, रतेवरा, देईबांध, डीही खुर्द आदि स्थानों पर लोग चोटहिल हो चुके हैं । और आधा दर्जन लोगों कीं जाने जा चुकी है । इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा कई बार तहसील दिवस पर शिकायत और प्रार्थना पत्र दिए जाने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने