}(document, "script")); Prayagraj : बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों और कोचिंग संस्थानों का गढ़ बना जारी क्षेत्र

Prayagraj : बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों और कोचिंग संस्थानों का गढ़ बना जारी क्षेत्र


कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया 

Prayagraj Coverage India : 

बारा तहसील के विकासखंड जसरा व शंकरगढ़ का क्षेत्र इन दिनों बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों और कोचिंग संस्थानों का गढ़ बना हुआ है। अकेले जारी बाजार में ही इस समय सैकड़ों की संख्या में बिना मान्यता प्राप्त स्कूल और दर्जनों कोचिंग संस्थान संचालित किए जा रहे हैं। तो वही आसपास के गांवों चामू, ललई, मिश्रा बांध, बरेठिया, निरौंधा, गड़ैया कला, गड़ैवा खुर्द, गींज, डांडो साहित जसरा, कौंधियारा व विकासखंड शंकरगढ़ के अनेकों ऐसे गांव हैं, जहां शासन से बिना कोई मान्यता लिए कमरे दो कमरों में प्राइमरी से लेकर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट तक के स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो संचालित किए जा रहे विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों में मनमानी फीस वसूली अभिभावकों से बिना किसी के डर भय के की जा रही है। इतना ही नहीं यह विद्यालय संचालक बिना किसी मान्यता के बच्चों को टी सी व मार्कशीट देने का काम भी धड़ल्ले से कर रहे हैं। 

जिसके बदले में वह बच्चों के अभिभावकों से मनमाना पैसा ले रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी क्षेत्र में कभी दौरा करने आते ही नहीं, यदि कभी आते भी हैं तो, विद्यालयों के संचालकों से मिलकर वापस लौट जाते हैं। लेकिन इन अवैध स्कूलों व कोचिंग संस्थानों पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं करते हैं। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि, अवैध विद्यालय संचालन में शिक्षा विभाग के स्थानीय अफसरों की मिलीभगत है। लोगों ने जिले के जिम्मेदार उच्चाधिकारियों व शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से मांग किया है कि, जसरा कौंधियारा व शंकरगढ़ विकासखंड में संचालित किए जा रहे सभी विद्यालयों की जांच करवाई जाए और जिन विद्यालयों को शासन द्वारा मान्यता प्रदान नहीं की गई है, उन्हें तत्काल बंद करवाया जाए। ताकि इन विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न किया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने