}(document, "script")); Prayagraj : हंडिया में दुग्ध डेरी का टैंकर पलटने से चालक की मौत, कडंक्टर घायल

Prayagraj : हंडिया में दुग्ध डेरी का टैंकर पलटने से चालक की मौत, कडंक्टर घायल


कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया 

Prayagraj। हंडिया कोखराज के सिंगरामऊ गांव के सामने पराग डेरी के टैंकर का टायर फटने से वाहन पलट गया जिसमें चालक एवं कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए इलाज के दौरान घायल चालक ने रविवार भोर में दम तोड़ दिया। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के करुआडीह गांव निवासी संतोष कुमार पाल 24 वर्ष पुत्र छोटेलाल प्रतापपुर में स्थित राजेश कुमार यादव के पराग डेरी में टैंकर चालक था। शनिवार शाम दूध टैंकर वाहन को फाफामऊ मलाका लेकर जा रहा था शाम करीब 6 बजे जैसे ही टैंकर सिंगरामऊ गांव हाइवे पर पहुंचा टैंकर का अगला पहिया फट गया और टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चालक संतोष कुमार की गर्दन फंस गई और कंडक्टर सुनील पाल हबासपुर, झूंसी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचें परिजनों ने घायलों को स्वरुपरानी अस्पताल प्रयागराज में इलाज हेतु भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान रविवार भोर में चालक संतोष कुमार की मौत हो गई। छोटेलाल के दो पुत्रों में संतोष छोटा एवं अविवाहित था। संतोष का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया मां गीता देवी पिता छोटेलाल भाई हरेंद्र का बुरा हाल है। सूचना पर फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने