}(document, "script")); Prayagraj : मानक के अनुरूप नही बनाईं जा रही सीसी रोड़

Prayagraj : मानक के अनुरूप नही बनाईं जा रही सीसी रोड़


कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया 

Prayagraj Coverage India । कोरांव क्षेत्र के डिनर बस्ती में पीडब्ल्यूडी के द्वारा लगभग बीस लाख रुपये की लागत से  बनाई जा रही सड़क मानक के अनुरूप  नहीं बनाई जा रही है ।सीसी रोड़ एक तरह बनते जा रही है दूसरी ओर उखड़ जा रही है।शासन द्वारा निर्गत धन बेकार साबित हो रहा है ।

ठेकेदार के पुत्र ललन सिंह ने बताया कि, लेड़ियारी  स्टेट राजमार्ग से तीन सौ मीटर दूर डिनर बस्ती के कुछ दूर तक तीन मीटर चौड़ी और तीन सौ मीटर दूर तक के लिए धन उपलब्ध हैं । जिससे पूरी तरह सड़क नहीं बनाईं जा सकती हैं । 

कार्यरत मजदूरों ने बताया कि 11 तगाड़ी बालू एवं 11 तगाड़ी गिट् टी और तीन तगाड़ी सींमेट से बन रहा है । जो ठेकेदार ने कहा उसी के मानक मटेरियल डाला जा रहा है । 

ग्रामीणों ने बताया कि बालू नदी के होने से ज्यादा तर इसमें मिट्टी है । यह सीमेन्ट में काम नहीं कर पा रहा है । और  जगह- जगह गड्ढ़े है । यह सीसी रोड़  आधी अधूरी बनाई जा रहीं हैं।रोड़ एक तरफ बन रहा है ।  ऐसे में बीस लाख रुपये पानी में बह जाने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने