}(document, "script")); Prayagraj : पथरी का ऑपरेशन करने के इलाज के दौरान युवक की मौत , हंगामा

Prayagraj : पथरी का ऑपरेशन करने के इलाज के दौरान युवक की मौत , हंगामा


कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया 

Prayagraj । कोरांव के हरि ओम मेडिकेयर में कल 17 तारीख को एक युवक का पथरी के ऑपरेशन करने के बाद ईलाज के दौरान अचानक युवक की मौत हो गई ऑपरेशन प्रयागराज में इन्हीं डॉक्टर के द्वारा ले जाकर करवाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम नागेश्वर प्रसाद सिंह पुत्र हरिश्चंद्र सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी बेलहट थाना कोराव का रहने वाला था मृतक दो भाइ और दो बहन थे भाइयों में छोटा था घर के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और चौराहे पर सड़क पर शव रखकर चक्का जाम किया और अस्पताल के डॉक्टर के ऊपर कार्यवाई करने के लिए अड़े रहे कोरांव थाना प्रभारी विनोद ने परिजनों को समझा बुझा कर चक्का जाम खुलवाया लोगों के द्वारा तरह-तरह की चर्चाएं हैं की यह अस्पताल तीन लोगों के द्वारा पार्टनरशिप में चलाया जा रहा है और यह भी चर्चा हो रही है कि ना तो डॉक्टरों की कोई डिग्री है ना ही अस्पताल का रजिस्ट्रेशन है ऐसे अस्पताल कोराव में ना जाने कितने हैं जो ऐसी घटनाएं हमेशा होती रहती हैं लोगों में भारी आक्रोश है लोगों ने प्रयागराज सीएमओ का ध्यान उत्कृष्ट कराते हुए ऐसे फर्जी डॉक्टर व बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पतालों पर कार्रवाई करते हुए शील किया जाय और अस्पताल चलाने वालों के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने