कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया
Prayagraj Coverage India ।थाना क्षेत्र के शिवराजपुर स्थित पेट्रोल पंप व वाशिंग प्लांट के सामने ट्रक की चपेट में आ जाने से मौके पर पिता पुत्री की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
चित्रकूट जनपद के गोइया पतेरी थाना बडगड़ निवासी श्याम जी यादव 50 वर्ष अपनी पुत्री अदिति यादव 21 वर्ष के साथ टेंपो से शिवराजपुर चौराहा जा रहे थे कि टेंपो रास्ते में खराब हो जाने के कारण दोनों पैदल ही शिवराजपुर जाने लगे। इसी बीच शिवराजपुर चौराहा के आगे पेट्रोल पंप के पास पुलिया के आगे चित्रकूट की ओर सामने से जा रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। जिससे पिता पुत्री दोनो को गंभीर चोट लग जाने के कारण मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व एस एस आई शिवकुमार यादव मौके पर पहुंचे और दोनों को स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। बताया जाता है कि अदिति यादव पुलिस भर्ती की परीक्षा देने पटना जा रही थी। पिता श्याम जी यादव की जेब में रेलवे का टिकट मिला। सामने से आ रही ट्रक चालक ने दोनो को दबाते हुए चला गया और आगे जाकर गड्ढे में कूद गया। अदिति यादव तीन बहन और एक भाई शिवम है। यह सबसे बड़ी थी। पिता श्याम जी यादव चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। दो भाईयों का निधन हो चुका है। ये विद्युत विभाग में संविदा कर्मी थे। दोनो की दर्द नाक मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।