कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया प्रयागराज
प्रयागराज (Prayagraj)। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी चौकी अंतर्गत सुरबल साहनी पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार दो लोग इकराम पुत्र शहजाद अली निवासी पिपिरसा थाना घूरपुर और मोनू पुत्र रियाजुद्दीन निवासी बिहरिया थाना बारा गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद पिपिरसा निवासी इकराम की मौत हो गई। मौके पर पहुंची नारीबारी पुलिस ने दूसरे घायल को पास के नारीबारी के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। और घटना की सूचना उनके परिजनों को दिया। घटना के अनुसार बाइक सवार बाइक से नारीबारी की ओर जा रहे थे तभी रीवा की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन से उन्हें टक्कर लगी।