}(document, "script")); Prayagraj : हरितालिका तीज निर्जला व्रत रखकर सुहागिनों ने पति की दीर्घायु की की कामना

Prayagraj : हरितालिका तीज निर्जला व्रत रखकर सुहागिनों ने पति की दीर्घायु की की कामना


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

Prayagraj । सोमवार को हरितालिका तीज व्रत रखकर सुहागिन महिलाओं ने पति की दीर्घायु की कामना किया ।

निर्जल व्रत रहकर मन्दिरों में सुबह पुष्प, अक्षत, धूप बत्ती आदि पूजन की सामग्री लेकर पूजा-अर्चना की । वही गणेश माता पार्वती शिव की प्रतिमा को रखकर देर तक पूजा सामग्री के साथ उनकी राधना की गई ।इस दौरान व्रती महिलाओं ने अखंड और सुखद दीर्घायु की कामना की । इस दौरान महिलाओं ने बताया कि भादौ शुक्ल पक्ष तृतीया के दिन भगवान शिव माता पार्वती और गणेश की पूजन अर्चन कर सुखद दाम्पत्य जीवन परिवार की खुशियों की कामना करती है । दूसरे दिन सुबह भोर मे गूंगी होकर मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना के पश्चात माता पार्वती का मंगल गीत गाती है । इसके बाद कजली गीत गाने के घर मे अपने देवी देवता की पूजा आराधना कर चना को बिना पानी के उसे खाकर अपना व्रत तोड़कर जलपान करती है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने