}(document, "script")); दिल्ली दौरे पर सनातन संस्कृति के विस्तार व प्रसार की योजना बनाएंगे वशिष्ठ जी महराज

दिल्ली दौरे पर सनातन संस्कृति के विस्तार व प्रसार की योजना बनाएंगे वशिष्ठ जी महराज


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

अंतर्राष्ट्रीय कथाकार,एवम प्रसिद्ध धर्म गुरु वशिष्ठ जी महराज 21 अक्टूबर से  22 अक्टूबर देश की राजधानी दिल्ली में रहेंगे। वहाँ एक वास्तु पूजा विजिट करके जाने माने वास्तुविद देवेंद्र जी एवम आशीष जी को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। साथ ही अनेक शिष्यों से सनातन आर्य संस्कृति के विस्तार व प्रसार की योजना बनाएंगे। 


अभी हाल ही में महराज श्री सिंगापुर मलेशिया जैसे देशों में हिन्दू धर्म गुरु के रूप में विश्व हिंदू धर्म सभा की अध्यक्षता किये थे। महराज श्री ज्योतिष अंक ज्योतिष,भागवत कथा,शिव कथा व अन्य सनातनी यज्ञादि करवाने में सिद्ध हस्त है।

महराज श्री के सानिध्य में ऋषि सनातन संघ की स्थापना भी हो चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने