कुंदन श्रीवास्तव, कवरेज इंडिया प्रयागराज
भारतीय वायुसेना के 91वे स्थापना दिवस के अवसर पर 8अक्टूबर को धमॅ और संस्कृति की नगरी प्रयागराज मे होने वाले एअर शो के माध्यम अपनी ताकत का एहसास दुनियाँ को कराएगें ।इसमे टु सीटर एअरक्रापट एल ए सी तेजस जिसमे एच ए एल ने 4अक्टूबर को वायुसेना ने हैंडओवर किया है वह भी उडान भरेगा यह उसकी पहली उडान होगी । वही मिग 21Bison अपनी एतिहासिक गौरवशाली यात्रा के अंतिम उडान भरेगा ।आसमान मे ही दो विमान अंतिम सलामी देगें ।8अक्टूबर को ए एन 32विमान से वायुसेना के पाँच जाबांज जवान पैरा जपिंग करेगें ये जवान ये जवान 1000फिट की उचाई से पैराशूट की मदद से हवाई जहाज से नीचे कूदेगें तथा यह संगम क्षेत्र मे ही सुरक्षित लैंड करेगें ।एअर शो की शुरूआत चेतक हेलिकाप्टर करेगा सबसे पहले चेतक तिरगा लेकर आसमान मे उडान भरेगा इसके बाद एक एक करके 120 विमान10एअरबेस से उडान भरेगें यह विमान सभी दिशाओ से संगम क्षेत्र मे अपनै हैरतअंगेज करतब दिखाएगें । यह एअर शो तो वायु सेना की ओर से आयोजित किया गया है इसमे जल सेना तथा थल सेना के भी जंगी जहाज रूद्रा हेलिकाप्टर तथा डकोटा भी एअर शो मे शामिल होगे । एअर शो को एतिहासिक बनाने के लिए देशभर से आई एअरफोसॅ के अधिकारियो की टीम ने मोचाॅ संभाल लिया है । संगम क्षेत्र को पूरी तरह से नो फलाईंग जोन कर दिया गया है । सभी अस्थायी दुकानो को संगम क्षेत्र से प्रशासन ने हटवा दिया है । संगम नोज पर 8अक्टुबर तक किसी भी तरह की दुकाने लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है किला क्षेत्र के आस पास के जमीनो को समतल कर दिया गया है । साफ सफाई के लिए अलग से सफाई कमॅचारियो को नियुक्त किया गया है ।