}(document, "script")); Prayagraj : मदद फाउंडेशन की पहल से 27 लोगों को मिलेगी आंखो की रोशनी - By Coverage India

Prayagraj : मदद फाउंडेशन की पहल से 27 लोगों को मिलेगी आंखो की रोशनी - By Coverage India

 


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

जंघई (Prayagraj)। शुक्रवार को जंघई के भोगीपुर गांव स्थित चौरा माता मंदिर पर सामाजिक संस्था मदद फाउंडेशन द्वारा गरीब, असहाय, निरीह, शोषित, वंचित वृद्ध महिला पुरुषों हेतु नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें प्रयागराज शहर के रिती आई केयर अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा क्षेत्र के कुल 170 लोगों की नि:शुल्क जांच कर दवा वितरण का कार्य किया गया। 

इस कैंप में आए कुल 27 महिला पुरुषों को मोतियाबिंद की समस्या थी जिनका आपरेशन भी मदद फाउंडेशन द्वारा कराया जाएगा। बता दें कि सुबह 9 बजे डाक्टरों की टीम भोगीपुर गांव पहुंच गई थी जिसमें जिसमे डॉ. अंकुर जैन, डॉ मोहम्मद ज़ीशान, ऑप्टोमेट्रिस्ट कामना पांडे, पूनम कुंवर, अभिषेक मिश्रा, रोहित करवरिया, वीरेंद्र कुमार आदि शामिल थे। 

गौरतलब है कि उक्त मोतियाबिंद की शिकायत वाले मरीज का निशुल्क ऑपरेशन मदद फाउंडेशन द्वारा कराया जाएगा। इस कैंप में प्रमुख योगदान जनकल्याण सेवा समिति के सदस्यों का रहा। इस दौरान मदद फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक मंगला प्रसाद तिवारी, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कुशलेश दूबे, प्रतापपुर अध्यक्ष आदर्श पाठक, जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष रोहित तिवारी, संतोष शुक्ला, राकेश तिवारी, विशाल तिवारी, सुलभ तिवारी, प्रदीप तिवारी, इं. प्रवीण तिवारी, रंजीत तिवारी, प्रत्यूष तिवारी, संजय तिवारी, अभिषेक तिवारी, संदीप तिवारी, आदर्श तिवारी, ऋषभ तिवारी आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि मदद फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक रविवार को गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन, पानी, कपड़ा आदि सहित जरुरत की अन्य वस्तुएं भी वितरित की जाती हैं।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने