Prayagraj Coverage India: मिशन शक्ति दीदी अन्तर्गत छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक।
बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री रणजीत पंडित इन्टर कॉलेज लोहगरा में थाने की टीम द्वारा छात्र छात्राओं को मिशन शक्ति दीदी के तहत, बच्चो को अपनी सुरक्षा हेतु शासन द्वारा ज़ारी हेल्प लाइन नंबर,1076,1090,1098,1930,112,181 आदि का प्रयोग करते हुए किसी भी मुश्किल समय में सुरक्षा हेतु जानकारी दी गई। साथ ही खास तौर पर छात्राओं को अपनी सुरक्षा हेतु आत्म निर्भर होने व मुश्किल समय में उक्त नंबरों का प्रयोग करते हुए किसी भी समस्या से निपटने हेतु बताया गया। कार्यक्रम में, प्रधानाचर्य डॉ केशवेंद्र सिंह, उप प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह, एंटी रोमियो प्रभारी उपनिरीक्षक सतीश साहू, महिला कांस्टेबल नीलाम तिवारी, कांस्टेबल रजत कुमार, जनक राज पाल, आदि उपस्थित रहे।