Prayagraj Coverage India । जसरा विकासखंड के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जारी बाजार में व्यवस्थाओं का बोलबाला चल रहा है। अस्पताल में तैनात डॉक्टर कभी कभार ही अस्पताल पहुंचते हैं। डॉक्टर की अनुपस्थिति में मरीज को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है। क्षेत्र के गड़ैया कला, गड़ैया खुर्द, जारी बाजार, अंतरसुईया, जारी गांव , दगवां ,सांडवा, भिस्कुरी, रामपुर, कूंड़ी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि, अस्पताल में न तो खून जांच की जाती है और न ही कुशल चिकित्सक ही बैठते हैं ।फार्मासिस्टों द्वारा दवाइयां दी जाती हैं जो फायदे की जगह पर मुस्कान करने लगती है । बदले मौसम के बीच इस समय क्षेत्र में टाइफाइड, मलेरिया और वायरल फीवर का अत्यधिक प्रकोप है। बावजूद इसके जारी चिकित्सालय चिकित्सक विहीन चल रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने चिकित्सा विभाग के सक्षम अधिकारियों सहित जिलाधिकारी प्रयागराज से मांग किया है कि, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जारी में तैनात डॉक्टर को अविलंब अस्पताल में नियमित रूप से बैठने के लिए निर्देशित किया जाए।