Coverage India Prayagraj :
प्रतापगढ। राजर्षि टंडन इंटर कॉलेज रामनगर अठगवां प्रतापगढ़ की स्थापना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉक्टर राजेश्वर प्रसाद सहाय त्रिपाठी द्वारा वर्ष 1953 में की गई थी। उक्त विद्यालय की प्रबंध समिति का चुनाव लगातार प्रत्येक 3 वर्ष में कराया जाता है ।प्रबंध समिति का गत चुनाव माह सन 2021 में संपन्न हुआ था। प्रबंध समिति के चुनाव के संबंध में कुछ लोगों द्वारा भ्रामक समाचार अखबारों में प्रकाशित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में अवगत कराना चाहता हूं कि उक्त विद्यालय के संबंध में यदि कोई प्रेस विज्ञप्ति समाचार प्रकाशन हेतु आपके समाचार पत्र हेतु किसी के द्वारा दिया जाए तो इस संबंध में बिना किसी प्रमाण एवं साक्ष्य के कोई समाचार अपने समाचार पत्र में प्रकाशित न काराये । विद्यालय के प्रबंध समिति के चुनाव संबंधी भ्रामक समाचार पत्र प्रकाशित कराकर विद्यालय की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ व प्रबंधक अनिल प्रताप त्रिपाठी एडवोकेट और सहायक निबंधक रजिस्ट्रार सोसाइटीज चिट्स फर्म्स प्रयागराज उत्तर प्रदेश का पक्ष जाने बिना कोई समाचार अपने प्रतिष्ठित समाचार में प्रकाशित न करें। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रबंधक अनिल प्रताप त्रिपाठी ने दी ।