कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया
Prayagraj Coverage India थाना क्षेत्र के पनासा चौकी अंतर्गत खजुरौल गांव के ग्राम प्रधान संदीप यादव व उनके पांच सहयोगी सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ करछना पुलिस ने मारपीट,आगजनी,बलवा सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम प्रधान को सरकारी जमीन पर कब्जा व हरे चारे पर कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव से मर रहे गोवंशों का विरोध करना भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी जमीन को भू-माफिया कब्जा करके खेती कर रहे हैं। जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा है। और भू-माफिया मोटी रकम वसूल रहे हैं। वहीं बड़ी संख्या में बेसहारा गोवंश सरकारी जमीन पर उगे हरे चारे को चरने जाते हैं। कीटनाशक के छिड़काव से वह चारा विषैला हो गया है।जिसे खाकर बेजुबान गोवंश बीमार और मर रहे हैं। प्रधान के ऊपर मुकदमे की जानकारी होने पर प्रधान संघ में नाराजगी है। प्रधान संघ अध्यक्ष करछना प्रतिनिधि अवतार किशन सिंह ने कहा कि प्रधान के ऊपर जो मुकदमा दर्ज कराया गया है वह गलत है। हम लोग इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे। खजुरौल गांव के पंकज यादव ने बताया कि सरकारी जमीन पर भू-माफिया कब्जा करके खेती कर रहे हैं। उनके द्वारा सरकारी जमीन से खेती करके लाखों का मुनाफा कमाया जा रहा है। जो की तहसील कर्मियों की मिली भगत से हो रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी तहसील प्रशासन आंख बंद करके बैठा है। अगर इसी तरह चलता रहा तो किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है। जिसका जिम्मेदार तहसील प्रशासन होगा।
नायब तहसीलदार यमुना प्रसाद वर्मा ने कहा कि दो दिनों में सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। उस क्षेत्र के लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों से कह दिया गया है कि आप लोगों की जिम्मेदारी है कि सरकारी जमीन को भू-माफियाओं से खाली कराएं। उन्होंने कहा कि जो लोग सरकारी जमीन पर खेती कर रहे हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।