}(document, "script")); Prayagraj : करंट की चपेट में आने से महिला की हुई मौत

Prayagraj : करंट की चपेट में आने से महिला की हुई मौत


कमलेश तिवारी संवाददाता कवरेज इंडिया 

Prayagraj Coverage India: कौंधियारा थाना क्षेत्र के आंबा ( सदानंद का पूरा) गांव में करंट लगने से महिला की मौत हो गई। सोमवार को दोपहर रेनू देवी (40) पत्नी जटाशंकर तिवारी दरवाजा खोल कर कमरे के अंदर गईं। अंदर जाने के बाद दरवाजे पर लगे पर्दे को उठा कर लोहे की खिड़की पर रखते ही खिड़की में बंधे तार के कटे होने के कारण महिला करंट के चपेट में आ गई। स्वजन आनन फानन में महिला को सीएचसी कौंधियारा ले गए। डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला के तीन बच्चे हैं। पति बाहर रहते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने