कमलेश तिवारी संवादादाता कवरेज इंडिया
Prayagraj Coverage India । महात्मा गांधी जयंती पर ग्राम प्रधान बरहा द्वारा ग्राम पंचायत के 200गरीब परिवारो को निशुल्क चीनी वितरण किया गया । प्रधान संजय मिश्र ने पंचायत भवन में सफाई अभियान चला कर दूध धारा कंपनी व अपने सहयोग से 200 गरीबों को 1 किलो500 ग्राम चीनी वितरण कर उनके साथ गांधी जी की धूम धाम से जयंती मनाई। रजोला देवी सरस्वती देवी राजकलिया सुमन रूपा देवी सीमा नीलम सुषमा प्रमिला लक्ष्मी रेखा देवी निर्मला देवी कविता जय देवी अनारकली निर्मला उर्मिला देवी सहित सैकड़ो गरीब परिवारों ने निशुल्क चीनी प्राप्त कर खुशी जाहिर की। इस दौरान राकेश कुमार मिश्रा आशीष कुमार मिश्र रोजगार सेवक उर्वीलेश शुक्ल अतुल मिश्रा आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।