Prayagraj Coverage India ।
सोमवार को सोरांव चौराहे पर 15 सौ मीटर दौड़ एशियन गेम्स में रजत पदक विजेता अजय सरोज का गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। अजय सरोज का प्रयागराज जंक्शन से लोगों ने भव्य स्वागत करते हुए वाहनों से लेकर जैसे ही सोरांव पहुंचे तो लोगों ने माला पहनाकर भव्यता पूर्वक स्वागत करते हुए बधाईयां दी। जबकि अजय सरोज का सोरांव में स्वागत के बाद उनके पैतृक निज आवास काजियानी के लिए रवाना हुए। वहीं स्वागत के दौरान लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाते हुए धूमधाम से स्वागत करने का कार्य किया गया है। जहां अजय सरोज के स्वागत को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला है।