}(document, "script")); विश्व आयुर्वेद परिषद ने किया धन्वंतरि जयंती का अयोजन - By Coverage India

विश्व आयुर्वेद परिषद ने किया धन्वंतरि जयंती का अयोजन - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो 

Prayagraj: धन्वंतरि जयंती (आठवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस) की पूर्व संध्या पर आज होटल अजय इंटरनेशनल में विश्व आयुर्वेद परिषद प्रयागराज (उo प्रo) के तत्वाधान में धन्वंतरि जयंती समारोह का आयोजन किया गया। झंडू इमामी लिमिटेड द्वारा कार्यक्रम का प्रयोजन किया गया ।  

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरी के पूजन-अर्चन दीपदान एवं माल्यार्पण के साथ हुआ । इस अवसर पर सम-सामयिक रोगों पर चर्चा की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर मेला अधिकारी डॉ विवेक चतुर्वेदी जी रहे तथा अध्यक्षता डॉ जे. नाथ (अध्यक्ष,विश्व आयु० परिषद,प्रयागराज) ने की । विश्व आयुर्वेद परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं चिकित्सक प्रकोष्ठ सह प्रभारी वैद्य प्रेमशंकर पाण्डेय जी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे एवं विशिष्ट अतिथि प्रांतीय सचिव डॉ एस. एस. उपाध्याय एवं डॉ० वी० एन त्रिपाठी रहे । इस अवसर पर आयुर्वेद के क्षेत्र में किए गए कार्यों एवं योगदान हेतु प्रयागराज जनपद के दो शल्य चिकित्सक डॉ० वी० एन० त्रिपाठी एवं डॉ० शंकर मिश्रा को “धन्वंतरि सम्मान २०२३” से सम्मानित किया गया तथा सुश्री प्रतीक्षा प्रजापति ( सुपुत्री डॉ जे. नाथ) को बिहार लोक सेवा आयोग में MEO पद पर चयनित होने पर अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया ।   

• इस अवसर पर मुख्य वक्ता वैद्य प्रेम शंकर पाण्डेय जी ने भगवान धन्वंतरि तथा धन्वंतरि संप्रदाय (शल्य चिकित्सकों) के बारे में बताया । उन्होंने आजकल तेजी से फैल रहे ज्वर और उससे संबंधित जोड़ों के रोग की आयुर्वेदिक चिकित्सा व्यवस्था बताई ।  

• उपस्थित चिकित्सकों का स्वागत चिकित्सक प्रकोष्ठ के प्रांतीय सह-प्रभारी, डॉ० एम० डी० दुबे ने किया तथा परिषद के कार्यों एवं गतिविधियों के बारे में भी बताया । 

• विशिष्ट अतिथि प्रांतीय सचिव डॉ सुधांशु शंकर उपाध्याय जी ने आयुर्वेद शल्य चिकित्सा की विशेषज्ञता के बारे में बताया तथा इसको और बढ़ावा देने की बात कही । 

• मुख्य अतिथि डॉ विवेक चतुर्वेदी जी ने कहा आयुर्वेद एक सशक्त चिकित्सा पद्यति एवं जीवन दर्शन है, इसे अपनाकर हम नीरोग रह सकते हैं । 

सभा का संचालन वैद्य नरेंद्र कुमार पाण्डेय( सचिव,विश्व आयुर्वेद परिषद, प्रयागराज) ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन परिषद के वरिष्ठ सदस्य डॉ बी. एस. रघुवंशी जी ने किया । 

इस अवसर पर डॉ० आशुतोष मालवीय, डॉ बी. डी त्रिपाठी, डॉ ० संजय बरनवाल, डॉ सतीश चंद्र दुबे, डॉ राजेंद्र श्रीवास्तव, डॉ राजेश मिश्रा , डॉ कमल नयनम दुबे, डॉ अतुल पाण्डेय, डॉ अर्चना पाण्डेय, डॉ रास बिहारी मौर्य, डॉ रंजना त्रिपाठी, डॉ ममता मिश्रा आदि चिकित्सक एवं आयुर्वेद प्रेमी कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे 

सभा में झंडू इमामी लिमिटेड के औषधि प्रचार विशेषज्ञ डॉ० पुण्डरीक अवस्थी ने झंडू की औषधियों की गुणवत्ता एवं मानकीकरण पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संयोजन झंडू के ASM श्री अखिलेश मिश्र, श्री मनीष त्रिपाठी एवं श्री शशांक पाण्डेय ने किया ।

सभा का समापन परिषद मंत्र सर्वे भवंतु सुखिन: से किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने