कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज। शुक्रवार को होटल नक्षत्र सिविल लाइन प्रयागराज में श्री प्रयागराज सेवा फाउंडेशन की एक विचार गोष्ठी बैठक त्रिवेणी प्रसाद तिवारी (राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक) की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता इलाहाबाद हाई कोर्ट गिरीश चंद्र शुक्ला एवं नोडल फूड अधिकारी प्रयागराज राजेश यादव जी के द्वारा फूड अवेयरनेस के विषय पर विचार प्रकट किया गया। इसी क्रम में महिला प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमती सत्यभामा मिश्रा, शत्रुघ्न शुक्ला जिला अध्यक्ष प्रयागराज, आशीष मणि त्रिपाठी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रमुख सहित पूरे फाउंडेशन परिवार में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पदाधिकारी गण सब उपस्थित होकर गोष्ठी में अपने विचार रखे। गोष्ठी में पहुंचे मदद फाउंडेशन के संस्थापक एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगला प्रसाद तिवारी ने भी श्री प्रयागराज सेवा फाउंडेशन के विस्तार हेतु अपने महत्वपूर्ण विचार रखकर संपूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान फाऊंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने गोष्ठी में आए हुए सभी पदाधिकारियों एवम् सदस्यों के प्रति अपना आभार प्रकट किया।