}(document, "script")); इतने दिनों से चोरी की गाड़ी चला रहे थे भाजपा MLC, ऐसे खुली पोल

इतने दिनों से चोरी की गाड़ी चला रहे थे भाजपा MLC, ऐसे खुली पोल


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

लखनऊ- भाजपा MLC उमेश द्विवेदी की गाड़ी चोरी की निकली, वर्कशॉप से गाड़ी लेकर भाग गए एमएलसी के लोग, उमेश द्विवेदी की गाड़ी वर्कशॉप में बनने गई थी। सर्वेयर ने क्लेम की जांच की तो गाड़ी चोरी की निकली, एमएलसी उमेश द्विवेदी चोरी की गाड़ी से चलते थे, MLC की गाड़ी का एक पास आशीष वाजपेयी प्रयोग करता है, आशीष वाजपेयी मध्यांचल का बिजली ठेकेदार हैं, MLC उमेश द्विवेदी की गाड़ी पर फर्जी चेचिस नंबर था, असली गाड़ी मेरठ में एक व्यापारी के नाम पर दर्ज है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने