}(document, "script")); पद यात्रा कर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम पहुचेंगे रोहित तिवारी, 10 जनवरी को करेगें शुरुआत - By Coverage India

पद यात्रा कर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम पहुचेंगे रोहित तिवारी, 10 जनवरी को करेगें शुरुआत - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज।

जंघई: 22 जनवरी अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की गूंज पूरे भारत में गूंज रही है। इसी कड़ी में राम भद्राचार्य जी के ननिहाल जंघई की पावन धरती से गाँव भोगीपुर से रोहित तिवारी पद यात्रा के करते हुए निकलेंगे। कवरेज इंडिया को रोहित ने बताया कि तीर्थराज प्रयागराज संगम मे गंगा स्नान कर वहां से जल लेते हुए बड़े हनुमान जी का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त करके अयोध्या धाम के लिए अपनी पदयात्रा प्रारंभ करूँगा मेरा जन्म उस भोगीपुर गाँव मे हुआ है जिस गाँव मे तुलसी पीठाधीश्वर जगदगुरू स्वामी रामभद्राचार्य जी का ननिहाल है प्रभु श्री मंदिर के मुक़दमे मे हमारे गुरुदेव मुख्य गवाह थे जिनके कठिन संघर्ष इंतजार के बाद अब वो दिन आ गया है जब प्रभु श्री रामचंद्र अपने महल मे विराजमान होंगे। इस शुभ अवसर पर गुरूजी के ननिहाल के गाँव भोगीपुर के सभी घरों से अक्षत पुष्प लेकर गुरूजी को देने के लिए संकल्पित हु और आदरणीय गुरुदेव जी से निवेदन करूँगा कि आपके ननिहाल से आए अक्षत पुष्प प्रभु श्री रामजी के चरणों मे समर्पित कर हम सभी भोगीपुर और जंघई वासियों को आशीर्वाद दे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने