}(document, "script")); गरीबी एक जाति है और मैं इस जाति के कल्याण के लिए कार्य कर रहा हूं - मंगला प्रसाद तिवारी

गरीबी एक जाति है और मैं इस जाति के कल्याण के लिए कार्य कर रहा हूं - मंगला प्रसाद तिवारी


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज

इस भीषण ठंड में जहां लोग शाम के बाद अपने घरों से बाहर निकलना भी पसंद नहीं करते वहीं सामाजिक संस्था मदद फाउंडेशन (Madad foundation) की टीम रात में कंबल लेकर ऐसे जरूरतमंद व्यक्ति या परिवार की तलाश में निकल जाती है जिन्हें तन ढकने के लिए रजाई गद्दे या फिर कंबल की व्यवस्था नहीं है। बता दें कि मदद फाउंडेशन (Madad foundation) के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) अपनी टीम के साथ रोज रात में निकलते हैं और जो भी व्यक्ति ठंड से ठिठुरता हुआ दिखाई देता है उसे कंबल देते हैं। 

मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी एक वीडियो और अपना मोबाईल नंबर जारी कर प्रयागराज जनपद के लोगों से यह अपील की है कि यदि आपके आसपास कोई भी जरूरतमंद, गरीब, असहाय, निरीह, शोषित वंचित एवं संसाधन विहीन व्यक्ति या परिवार हो जिन्हें कंबल की आवश्यकता हो तो मुझे बताएं या उनका लोकेशन शेयर करें मैं खुद उनके पास कंबल पहुंचाने जाऊंगा। गौरतलब है कि मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) व उनकी टीम दिसंबर से अभी तक जरुरतमंदों के बीच 400 कंबल वितरित कर चुकी है। 

हमसे हुई बातचीत में मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संस्थापक मंगला प्रसाद तिवारी  (Mangla Prasad Tiwari) ने बताया कि हम यदि चाहे तो किसी एक जगह पर कैंप लगाकर भी कंबल वितरित कर सकते हैं लेकिन तब हमारा एवम मदद फाउंडेशन (Madad foundation) का उद्देश्य पूरा नहीं होगा क्योंकि हम यह चाहते हैं कि जो भी राहत की सामग्री या फिर कंबल इत्यादि वितरित हो वह सिर्फ और सिर्फ जो उसका पात्र है उस व्यक्ति तक ही पहुंचे, इसीलिए हम और हमारी टीम रात में ऐसे लोगों की तलाश में निकलती है जिनके पास वास्तव में इस भीषण ठंड से बचने हेतु रजाई गद्दे या कंबल की व्यवस्था नहीं है, ऐसे लोगों को तत्काल चिन्हित कर उन्हें वहीं पर कंबल प्रदान कर दिया जाता है। गौरतलब है कि प्रयागराज निवासी मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) मदद फाउंडेशन (Madad foundation) नाम से अपनी संस्था चलाते हैं और समाजसेवा का कार्य अपनी कुल इनकम का दस प्रतिशत निकाल कर करते हैं। मदद फाउंडेशन (Madad foundation) संस्था गर्मी के मौसम में जरूरतमंदों को भोजन एवं पानी वितरित करती है इसके साथ ही ठंड के मौसम में स्वेटर, कपड़े, जैकेट, जूते, चप्पल इत्यादि के साथ ही कंबल वितरण का कार्य करती है। मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) का मानना है कि गरीबी एक जाती है और मैं इस जाति के कल्याण के लिए कार्य कर रहा हूं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने