कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज।
प्रतापपुर। (प्रयागराज) लगातार बढ़ रही इस भीषण ठंड में जरूरतमंद परिवारों के बीच पहुंचकर मदद फाउंडेशन (Madad foundation) संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें बेहद जरुरतमंद परिवारों को कंबल दिया गया।
बता दें कि प्रयागराज जनपद के गंगापार इलाके के प्रतापपुर ब्लॉक स्थित नेदुला ग्राम सभा, नेदुला बाजार, नंदापुर, गोपालापुर, शेरपुर इत्यादि जगहों पर गरीब, जरूरतमंद, संसाधन विहीन, शोषित वंचित व्यक्तियों को इस भीषण ठंड से बचने हेतु कंबल दान किया गया।
गौरतलब है कि मदद फाउंडेशन (Madad foundation) की टीम द्वारा 15 दिन पूर्व ही उपरोक्त गांव में पहुंचकर इन जगहों पर रह रहे बेहद जरूरतमंद लोगों की लिस्ट बना ली गई थी जिसके बाद संस्था द्वारा आज सभी को उनके घर पर पहुंचकर कंबल प्रदान किया गया है।
उपरोक्त कार्यक्रम में मदद फाउंडेशन (Madad foundation) के संस्थापक मंगला प्रसाद तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष कुशलेश दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष प्रतापपुर आदर्श पाठक, अखिलेश पांडेय, राहुल दूबे, राम कृपाल प्रजापति, गुडडू शर्मा, सहित संस्था के अन्य कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों का भी पूरा सहयोग प्राप्त हुआ।