}(document, "script")); रेलवे प्रयागराज मंडल में मतदान के लिए दिलाई गयी शपथ - By Coverage India

रेलवे प्रयागराज मंडल में मतदान के लिए दिलाई गयी शपथ - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

मतदाता दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, कार्यालय प्रांगण में अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन श्री अजय कुमार राय द्वारा सभी कर्मचारियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई गई l 25 जनवरी को भारतीय चुनाव आयोग का स्थापना दिवस मनाया जाता है जो 1950 में अस्तित्व में आया था l यह दिवस पहली बार 2011 में युवा मतदाओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मनाया गया था l तभी से प्रत्तेक वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है l इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस “वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे” की थीम पर मनाया गया l

इसी क्रम में मंडल के सभी स्टेशनों और यूनिटों में वरिष्ठ अधिकारीयों/कर्मचारियों द्वारा अपने कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई गई |

शपथ: हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य बनाए रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा, अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन  से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे |

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने