}(document, "script")); अयोध्या राम मन्दिर प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जंघई में रामकथा - By Coverage India

अयोध्या राम मन्दिर प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जंघई में रामकथा - By Coverage India

 


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

जंघई - अयोध्या राम मन्दिर प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जंघई रामजानकी मंदिर कुटी में क्षेत्रवासियों द्वारा पंच दिवसीय राम कथा आयोजित किया गया जिसमें आज दूसरे दिन कथा व्यास आचार्य धीरज द्विवेदी याज्ञिक ने शिव विवाह नारद मोह आदि की कथा बताते हुए कहा कि जब धर्म पर कुठाराघात होता है तभी धरती पर ईश्वर का अवतार होता है। 

इस अवसर पर महंथ चन्द्रमा दास महाराज अशोक दुबे,किशन पाठक,अनिल दुबे,अमित सिंह,राजू भाई साहब,चंद्रभूषण तिवारी आदि सहित क्षेत्र के रामभक्त बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने