कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज। खुसरो बाग़ क्रिकेट क्लब विगत पाँच वर्षों से सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन करता आ रहा है। इस मैच की सबसे बढ़िया बात है कि ये मैच हिन्दू और मुस्लिम दोनों की सद्भावना के लिए खेलते है। इस बार युवा फाइटर्स टीम विजेता बनी, जिसके कैप्टन डॉ नितिन शर्मा थे। मैच के बेस्ट बैट्समैन ललित ब्रावो , बेस्ट बॉलर मोहम्मद इमरान. दूसरी टीम माइंड बम के कप्तान एडवोकेट हिमांशु केसरवानी को भी सम्मानित किया गया।
इस मैच को सफल बनाने में कोर कमेटी की अहम भूमिका रही जिसमें धीरेन्द्र सोनकर,एडवोकेट हिमांशु केसरवानी, डॉ खालिद, डॉ अली, डॉ नितिन शर्मा,अभिषेक शेखरी, मो. इमरानआदि थे। इस मैच में ज्यादातर प्रयागराज शहर के नामी डॉक्टर, वकील, बिसनेस मैन जिनकी उम्र 40 साल से ऊपर है। इस मैच के आगाज से हिन्दू और मुसलमान समुदाय के बीच सद्भावना बनी रहे, जो की एक नेक पहल है और बधाई के हकदार है।