लखनऊ. Coverage India डीजी क़ानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को कल मिलने वाले गैलेंट्री मेडल के बाद उनकी शानदार सेवाओं का यह 17वां मेडल होगा. प्रशांत कुमार ने सन् 2017 ADG ज़ोन मेरठ रहते हुए दिल्ली स्थित कैंसर अस्पताल के सुप्रसिद्ध डाoश्रीकांत गौड़ के हुए अपहरण मामले में दिल्ली पुलिस से बेहतर समन्वय स्थापित कर साहसिक मुठभेड़ के बाद 4 अपहरणकर्तायों को गिरफ़्तार किया गया था,उस दौरान कावंड मेला भी शिकार पर था.इस प्रशंसनीय कार्य हेतु कल DG प्रशांत कुमार गैलेंट्री मेडल से होंगे सम्मानित.