}(document, "script")); RPF ने आपरेशन 'नन्हे फरिश्ते' के तहत 299 बच्चों को बचाया, 4 तस्करों को किया गिरफ्तार - By Coverage India

RPF ने आपरेशन 'नन्हे फरिश्ते' के तहत 299 बच्चों को बचाया, 4 तस्करों को किया गिरफ्तार - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज।

प्रयागराज। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रेलवे की संपत्ति, यात्री क्षेत्रों की सुरक्षा एवं यात्रियों की भलाई के लिए अटल रूप से प्रतिबद्ध है। यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए यह बल चौबीसों घंटे काम करता है। रेलवे सुरक्षा बल ऑपरेशन ‘नन्हे फरिश्ते’ के तहत विभिन्न कारणों से अपने परिवारों से बिछुड़ गए एवं गुमशुदा बच्चों को बचाकर उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए निरंतर अथक प्रयास करता रहता है। रेलवे सुरक्षा बल ने वर्ष 2023-24 में 189 लड़कों एवं 110 लड़कियों सहित कुल 299 बच्चों को बचाया और तस्करों के विरुद्ध कार्यवाई करते हुये 4 तस्करों को गिरफ्तार भी किया। इसी क्रम में दिनांक 24.01.2024 रेलवे सुरक्षा बल ने परशुराम, उप मुख्य टिकिट निरीक्षक/ जबलपुर की सूचना पर ट्रेन संख्या 22613 श्रद्धा सेतु एक्सप्रेस के कोच संख्या B5 सीट संख्या 28 से करण यादव पुत्र कन्हैया लाल यादव उम्र 7 वर्ष निवासी निषाद मोहल्ला कटनी को प्रयागराज में अटेंड किया। उक्त बालक के माता-पिता मौके पर उपस्थित हुये परंतु कोई भी कागजात प्रस्तुत न कर पाने के कारण बाल संरक्षण समिति के आदेश अनुसार उक्त बालक को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया गया । 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने