कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
सदाबहार क्लब के तत्वावधान में गोकुल आवास पार्क, (पीला पार्क) प्रीतमनगर में आज से रात्रिकालीन कैनवस बाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। उक्त टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को सायं 6:30PM पर मुख्य अतिथि श्री माननीय न्यायाधीश श्री शेखर यादव उच्चन्यायालय इलाहाबाद द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। उद्घाटन मैच निशान्त-11 और कृष्णा क्लब के बीच खेला जायेगा। यह जानकारी आयोजन सचिव अतुल सिंह ने दी।