}(document, "script")); संत निरंकारी जंघई मंडल द्वारा करौर के तालाब पर चलाया गया सफाई अभियान - By Coverage India

संत निरंकारी जंघई मंडल द्वारा करौर के तालाब पर चलाया गया सफाई अभियान - By Coverage India



कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

जंघई: संत निरंकारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्वच्छ जल स्वच्छ मन के तहत रविवार को जंघई मंडल द्वारा ग्रामसभा करौर के तालाब का साफ सफाई किया गया। मुखी. उदयराज एवं कोषाध्यक्ष रविशंकर पांडे ने बताया कि संत निरंकारी द्वारा स्वच्छ जल स्वच्छ मन का आयोजन प्रारम्भ है हम सभी निरंकारियों ने मिलकर आज साफ सफाई किया जिसमे क्षेत्रीय लोगो का भी साथ मिला। 



इस अवसर पर ग्रामप्रधान करौर रमाकांत गौतम को मंडल के रीति रिवाज़ के अनुसार सम्मानित किया गया। सेवादारों मे अनिल कुमार अजय सुरेश राजेंद्र प्रसाद लालजी दिनेश पारसनाथ हरिलाल सहित सभी सेवादारों ने सफाई अभियान को अंतिम रूप दिए।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने