}(document, "script")); वृद्धाश्रम में आयोजित निशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप बताया ऐसे रखें वृद्धजनों का खयाल - By Coverage India

वृद्धाश्रम में आयोजित निशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप बताया ऐसे रखें वृद्धजनों का खयाल - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

बढ़ती उम्र के साथ शरीर के अंगों में भी कमजोरी आना आम बात है, जिसमें असामान्य ब्लड प्रेशर, शुगर, वायु रोग, कमर, घुटनों व जोड़ो में दर्द आदि शामिल है।

ऐसे में बुजुर्गों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है और यही संदेश देने हेतु प्रयागराज की डॉक्टर सुरभि तिवारी जो की (बी.पी.टी) गोल्ड मेडलिस्ट व सुरभि फिजियोथेरेपी क्लिनिक की संस्थापिका है, उन्होंने नैनी के आधारशिला वृद्धाश्रम में निःशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप का आयोजन कर लगभग 200 वृद्धजनों का जांच कर उन्हे निःशुल्क दवाएं वितरित किया तथा इस अवसर पर समाज सेवियों को सम्मानित भी किया गया इस, शिविर आयोजन में आरव फाउंडेशन एवं हिंदू युवा संघ ने भी अच्छी भागीदारी निभाई।

इस अवसर पर विमल गिरी, विजेंद्र पाठक, विवेक गुप्ता, संध्या कनोजिया, रिया, रोहन, विदित एवं सुधांशु उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने