}(document, "script")); गज़ब कर दिए भैया तुम तो... राशन के बदले कोटेदार साहब बाँट रहे हैं रूपये, वीडियो हुआ वायरल- By Coverage India

गज़ब कर दिए भैया तुम तो... राशन के बदले कोटेदार साहब बाँट रहे हैं रूपये, वीडियो हुआ वायरल- By Coverage India



कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

नैनी, प्रयागराज,सूबे की योगी सरकार मे भी भ्रष्टाचारियों को किसी भी तरह का नहीं है डर,वह राशन के बदले खुले आम रूपये बाँट रहे हैं,मामला नैनी पी.डी.ए कालोनी के अभिषेक सिन्हा कंट्रोल का है,मिली जानकारी के अनुसार आरोप है की सिन्हा कोटेदार ने कई महीनों का पूरा राशन बाजार मे बेच दिया, राशन कार्ड धारको से अंगूठा पहले हीं लगवाकर आज कल करता रहा,दोबारा भी अंगूठा लगवाकर राशन के लिये लोगो को टहलाता रहा, जब लोगो का गुस्सा फूटा और लोग क्रोध मे आकर अपना राशन मांगने लगे और नारेबाज़ी शुरू कर दी तो कोटेदार ने कहा की राशन नहीं मिल रहा शासन से और ये कहकर फिर टाल दिया और सभी को अश्वस्त किया की सभी का राशन मै दूंगा, अगली बार,तब जाकर लोग हल्ला मचाना बंद कर किये उसके कुछ दिनों बाद एक एक करके आधे से अधिक लोगो को राशन के बदले रूपये देना शुरू कर दिया. जिसका वीडियो और फोटो किसी ने बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया. 


वायरल वीडियो



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने